Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

फुर्सत मिले कभी तो

फुर्सत मिले कभी तो , मिलना कभी अकेले शहर वही जगह वही जहा मिले थे हम पहले फिर से एक हो जायेंगे दो दिल जो  बिता रहे थे दिन साथ मे, आज हो गये है अकेले
तुम सोच मेरी तुम समझ मेरा तुम बिन ना सोचे मन ये मेरा और ना ही धड़के दिल ये मेरा  मेरा मुझमे जो भी है कहने लगा  "अब तुझमे मे ही है रहना और हसते हसते मिट जाना अब तुझमे ही है रहना और हसते हसते मिट जाना "                             -kartikofficialy